मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के वरिष्ट पत्रकार और पीटीआई भोपाल के वरिष्ठ संवाददाता अनिल दुबे का आज निधन हो गया। श्री दुबे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
कल 12 मई को उनको ब्रेनहेमरेज होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया।
श्री दुबे के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।
श्री अनिल दुबे अंतिम यात्रा उनके निज निवास F-06/20, केतकी हॉस्टल के समीप चार इमली भोपाल से कल 14 मई 25 को प्रातः 09.00 बजे भदभदा, मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी ।
Comments